मेरे काव्यंश सिया की पीड से



Image result for राम सीता image
सिया की पीड़
----------------------------------------------------
साक्षी ईश्वर रहा होगा
जीवन प्रीत संग होगा
सूर्य से चमकते भाल पे
कर्म अडिग सा रहा होगा1
------------------------------------------------



शीतल छाँव तले
प्रीत - प्राण खिले
स्वपन सुंदर मिले
उल्लासित हो जिए
जीवन क्यों ना जिए
पुलकित हो आज प्रिय
-------------------------------------------
मन्त्र-मुदित सिया हर्षाई
राम मुख देख हि लजाई
नयन कोर अश्रु छलकाए
पुलकित हो समझ ना पाए
आराधना राय "अरु"


सिया की पीड के अंश
---------------------------------------
स्नेह से पूरित सिया का 
मधुमय स्वप्न साकार हुआ । 

लालिंमायुक्त रंजित सकल
राम का ह्दय आकाश हुआ ।

प्रसंग--राम से प्रथम सीता वाटिका में मिली थी। राम को देख लक्ष्मी रूपा जान गई थी कि राम ही विष्णु है । स्वयंवर के पश्चात सिया के मनोभावों का वर्णन किया गया है

सिया की पीड
----------------------------------------------
-"प्रीत- प्रेम सब अकारथ जाए
विपदा तुम्हारी सुनी ना जाए"

प्रसंग------प्रजा के आरोपों के पश्चात्
वाल्मिक आश्रम में सीता का दुःख सुनने
के बाद--अश्रु - विहल होकर
महर्षि ने कहा क्रोध मुनि का स्वभाव नहीं था ,
पर फ़िर भी अंधी और मुर्ख प्रजा पर खेद प्रकट
कर गुरु बोले

राम का वनवास
---------------------------------------
ना तू काया , ना ही माया
किस का भेष तूने बनाया
प्रंसग--- सूर्पनखा की जब सुंदरी भेष में आई, 
तब राम जी को प्रसन्न करने के लिए,
उसने रूपसी का भेष बनाया.तब उसके ह्दय को देख
कर राम मुस्काए

आराधना राय "अरु"

Comments

Popular posts from this blog

कैसी पभू तूने

मीरा के पद

राम नवमी पर विशेष